Best Sad Shayari In Hindi | 140+ Two line Shayari In Hindi

Best Sad Shayari In Hindi | 140+ Two line Shayari In Hindi

You know what, we can get out of anything easily but when it comes to a Heart Break it is always a difficult thing to get out of. Keeping that thing in mind I have made some Sad Shayari in Hindi which is totally relatable in that situation. Heya, everyone! Welcome back to my blog. As I have also mentioned above that today I am going to share with you Sad Shayari In Hindi. Are you looking forward to some Sad Shayari? that can heal that wound inside you. Don’t worry you are absolutely in the right place, Moreover today we provide you Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Two-line Shayari In Hindi, Very sad Shayari, Sad status for FB.

Sad Shayari In Hindi | 140+ Two-line Sad Shayari In Hindi With Status

 

 

 

  1. थोड़ा रोया, थोड़ा खोया,

फिर सोचा तुम साथ रहती अगर साथ देना चाहती तो।

 

  1. मुश्किल होता है ना?

किसी को इतना चाहना और फिर चाहत से दूर जाना।

 

  1. रोना नहीं चाहता तेरी याद में,

तेरी यादें कुछ पल के लिए चेहरे पर मुस्कराहट तो ले आती है,

पर तेरी बेवफ़ाई सारी रात रूलाती है।

 

  1. आसान है क्या?

किसी को इतना चाहना और फिर एकदम से उसे भूल जाना।

 

  1. मोहब्बत तो शिद्दत से हुई थी मुझे,

शायद वक्त सही नहीं था, या मेरी मोहब्बत।

 

  1. तेरे जाने के बाद कुछ सही नहीं है,

हम तो तेरे हैं पर तूं मेरी नहीं है।

 

  1. आशिकी में कुछ इस कदर डूब गए,

मौत और मोहब्बत का फर्क ही भूल गए।

 

  1. लफ़्ज़ काबिल नहीं है बयां करने को दिल का हाल,

कोई अपना मिला तो गले लगकर रो लूंगा।

 

  1. अल्फ़ाज़ नहीं है तुझसे बात करने को,

खामोशियां पढ़ सकते हो तो दिल का हाल पढ लेना।

 

  1. क्या खूब खेल खेला इश्क ने हमारे साथ,

मज़ाक में मोहब्बत हुई और मोहब्बत का मज़ाक बन गया।

 

  1. सोचा था तुझसे कोई राब्ता नहीं रखूंगा,

तेरी एक झलक दिखी और दिल फिर धड़कने लगा।

 

  1. आज भी मोहब्बत तुझसे ही है,

पर अब मोहब्बत में पहले जैसी शिद्दत नहीं है।

 

  1. वादे तो उसने भी किए थे काफी,

निभाने की हिम्मत शायद नहीं थी उसमें।

 

  1. मुस्कराहट जो चेहरे की तेरी कभी सुकुन देती थी,

वो मुस्कुराहट देखने को तरस गए हैं हम। ( SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. इश्क कभी कभी मज़ाक सा लगता है,

पर वो दुआ जो तेरे लिए करते थे, बताती है वो मज़ाक नहीं था।

 

  1. प्यार करता था तुझसे, मज़ाक नहीं,

दिलदार बनना चाहता था तेरा, यूं जिन्दा लाश नहीं।

 

 

  1. कुछ तो बदल गई हो तुम आजकल,

तेरी मुस्कराहट में वो पहले वाली बात नज़र नहीं आती।

 

  1. तुझसे बेहतर तो यादें हैं तेरी,

रुलाने की वजह भी यही है पर चेहरे पर मुस्कराहट भी यही लेकर आती है।

 

  1. कुछ इस कदर वो मेरे लिए खास हो गई,

मैं खुद से दूर होता गया और वो दिल के पास हो गई।

 

  1. आज फिर याद आई तेरी और हम रो दिए,

याद आये बीते लम्हे जो हमने खो दिए।

 

  1. जान जान कहने से लेकर जान लेने तक का ये सफ़र,

खूबसूरत तो था पर दिल तोड़ने वाला था।

 

  1. उसकी चाहत में कुछ इस तरह फना हो गए,

इबादत उसकी करने लगे, वो ही ख़ुदा हो गए।

 

  1. मेरी मोहब्बत और उसकी मोहब्बत अलग थी,

वो मेरी होकर भी मेरी नहीं थी और मैं उसका होकर खुद का भी नहीं रहा।

 

  1. लम्हे तो बहुत जिये है साथ में,

कुछ हंसाने को काफी, कुछ रुलाने को और कुछ गहरी सोच में डूबा जाने को।

 

  1. आज फिर सोचा तुझसे बात का आगाज करूं,

पर फिर दिल ने समझाया कुछ दिन ना तुझे याद करूं।

 

  1. नासमझ था मैं शायद,

इश्क उससे किया जिसके दिल में भी दिमाग था।

 

  1. एक लापरवाह जो किसी की परवाह नहीं करता था, सबसे ज्यादा परवाह उसे तेरी थी,

और उसकी चाहत में तूं इतनी लापरवाह हो गई कि उसे भी भूला दिया।

 

  1. याद आती है तेरी यादें और तेरी बातें,

तेरे ख्यालों में गुज़र रही है मेरी रातें।

 

  1. याद होगा ना तुम्हे,

मेरा फिक्र करना, हर बात पर तेरा ज़िक्र करना, सबसे ज्यादा तुझे चाहना, हर मोड़ पर तेरा साथ निभाना,

याद है या भूल गए?

 

  1. मैं तो आज भी तुझसे मोहब्बत करता हूं,

फिर टूट कर बिखर ना जाऊं बस इसलिए डरता हूं।

 

  1. टूटी कलम मेरी, तेरी बेवफ़ाई की दास्तां लिखते लिखते,

कागज़ भी रोया मेरी जिंदगी की दास्तां सुनकर।

 

  1. पहले से उलझी हुई थी जिन्दगी, थोड़ी और उलझ गई,

सब बदल गये थे, आहिस्ता आहिस्ता तुम भी बदल गई।

 

  1. अब जिंदगी जीने का तरीका कुछ अलग होगा मेरा,

राब्ता तो सबसे होगा पर वास्ता किसी से भी नहीं। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. ये इश्क या तो मेरी समझ में नहीं आया, या मैं कर नहीं पाया,

जिससे मोहब्बत की उसने कभी साथ ना निभाया।

 

  1. आज नहीं तो कल याद तो आएगी तुम्हें मेरी,

बस लौट आना, तुझे बाहों में भर के, मरने के लिए जी रहे हैं।

 

  1. याद आता हूं क्या मैं कभी या भूल गई हो मुझे,

भूला दिया क्या उस चाहत को जो कभी चाहती थी तुझे। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. मुस्कुराए हुए तो जमाना हो गया,

ये चेहरे पर दिखने वाली हंसी सिर्फ इसलिए है कि कोई हमसे तेरा ज़िक्र ना करे।

 

  1. एक तस्वीर आज भी तेरी मेरे पास है,

उस तस्वीर में वो इन्सान है जो मेरे लिए बहुत खास है।

 

  1. रूबरू आना कभी मेरी नज़रों में तुम,

मेरी आंखें मेरी तनहाई बयां करेंगी।

 

Also see: Sad Shayari About Love | Best 140+ Sad Shayari For Broken Hearts

 

  1. वो दिन भी क्या दिन थे,

जब हम साथ थे तेरे, ना तेरे बिन थे।

 

  1. तुम्हारी बेरुखी मुझे कभी कभी सोचने पे मजबूर करती है,

तुम सच में नफरत करती हो मुझसे या यूं ही मुझे खुद से दूर करती हो।

 

  1. हर एक दिन, हर एक पल, सोचा सिर्फ तुझे मैंने,

और तुझे तो फुर्सत ही नहीं होगी मेरा ख्याल भी करने को।

 

  1. रोना चाहता नहीं पर रोना पड़ता है,

मेरी मुस्कराहट मुझसे काफी दूर है।

 

  1. मजबूरी थी या कोई बहाना था,

मुझे तो लगता है तुम्हें तो सिर्फ दूरियों को बढ़ाना था।

 

  1. कल तुझे सोचा काफी देर तक,

काफी देर हो गई तुझसे दूर हुए।

 

  1. भूल जाना आसान नहीं है पता है मुझे,

तेरी झूठी मोहब्बत लगती सज़ा है मुझे।

 

  1. दिल कितना नादान है ना,

तेरी बेरूखी को तेरी नादानी समझता है।

 

  1. दिल का टूटना तो लाजमी था,

चाहत तो सही थी पर शायद वक्त ग़लत था या इन्सान।

 

  1. बेशक तुम दूर हो मुझसे पर तुम्हारी यादें पास है मेरे,

वो ग़ुलाब जो दिया था तुमने, आज भी मेरी जिंदगी को महकाता है।

 

  1. मेरा तुमसे दूर जाना शायद खुदा को भी मंज़ूर है,

दिलों की दूरियां तो पहले से थी, अब जिस्मों की भी हो गई।

 

  1. रुका हूं आज भी वहां, तेरा इंतज़ार करता हूं,

तू आई नहीं कभी उन राहों पर, मैं तेरे दीदार को तरसा करता हूं।

 

  1. तेरे बिना कौन दिल का हाल सुनेगा,

ख्वाब बन के रह जाएगा ख्वाब तुझे पाने का।

 

  1. दूर होना चाहती थी ना तुम भी मुझसे,

तो फिर ये झूठी फिक्र और चाहत का धोखा क्यों।

 

  1. नज़रें फेर लेते हैं आजकल वो लोग हमसे,

जो कभी नजरों में रहकर हमनजर हुआ करते थे।

 

  1. क्या खूब किरदार है तुम्हारा,

पास भी इतनी आई कि भूल ना पाए तुम्हें और,

दूर भी इतना चली गई के कभी पा ना सकें तुम्हें।

 

  1. आज़ भी वही मैं, वही तुम हो,

मैं तुम में खोया हुआ हूं और, तुम किसी और की चाहत में गुम हो।

 

  1. मोहब्बत तो हमने शिद्दत से की थी,

फिर जमाने का डर उसे मुझसे दूर कर गया।

 

  1. आंखें भर आती हैं तुझे देखकर पर दिल भरता नहीं,

मरता आज भी सिर्फ तुझ पर हूं पर अब इंतजार करता नहीं।

 

  1. कुछ वक्त बेवफ़ा था और कुछ तुम,

कुछ कसूर जिंदगी का था और कुछ मेरा। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. मेरी एकतरफा मोहब्बत, एकतरफा रह गई,

मैं आज भी उसका हूं पर वो किसी और कि हो गई।

 

  1. समझाया था सबने,

मत कर मोहब्बत, रोयेगा,

उसकी चाहत में खुद को खोयेगा

 

  1. तेरा शुक्रगुजार हूं मैं, मोहब्बत,

मेरी जिंदगी को मौत बना दिया तूने।

 

  1. तेरे कुछ अपनों ने ये बात कही मुझसे,

उतना फर्क नहीं पड़ता उसे, जितना तुझे पड़ता है। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. गलती तो मेरी थी,

दिल उसके साथ लगाया जिसके पास दिल ही नहीं था।

 

  1. ज़मीं पर रहकर फरिश्ते की चाहत कर दी थी मैंने,

इश्क मुकम्मल हो भी कैसे सकता था।

 

  1. अक्सर तेरी बातें याद आती है मुझे,

तेरी यादें रुलाती हैं मुझे।

 

  1. कहां गई तुम और वो बातें,

तेरी यादों में गुज़र रही है मेरी रातें। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. रोना सिखा दिया इस इश्क ने,

वैसे तो हमसे खुशमिजाज कोई और ना था।

 

  1. तेरी चाहत भी कुछ वक्त की थी,

जब दिल भर गया तो हमें भूला दिया तूने।

 

  1. रास्तों पर मिलते हैं बहुत से मुसाफिर हमें,

पर जैसे दिल तेरे लिए धड़का था, किसी और के लिए नहीं धड़का।

 

  1. मासूम ये दिल पूछता है मुझसे,

कहां गयी वो तुझे खुद से ज्यादा उसका कहने वाली। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. यही दुआ है मेरी ख़ुदा से,

तेरे चेहरे पर कभी उदासी ना आए।

 

  1. जैसे टूट चुका हूं मैं तेरे जाने के बाद,

तेरा दिल कभी ना टूटे।

 

  1. इश्क ने कुछ यूं जिंदगी को बदल दिया,

हंसती हुई जिंदगी को तन्हा कर दिया।

 

  1. पा कर तुझे खोना नहीं चाहता,

तेरा होकर किसी और का होना नहीं चाहता।

 

  1. रिवाज़ खत्म हो गया शायद मोहब्बत के बदले मोहब्बत का,

अब तो मोहब्बत के बदले में नफरत मिलती है।

 

  1. तेरे बिना ज़िंदगी ये मेरी, मुझे जिंदगी नहीं लगती,

मेरे साथ होने पर भी क्यों मेरे साथ नहीं लगती।

 

  1. ख्याल तो तेरे आज भी आते हैं रातों में,

पहले चेहरे पर मुस्कराहट ले आते थे, अब रुलाते हैं। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. नाकाम अगर इश्क हुआ मेरा,

तो जीत उसे भी हासिल नहीं हुई।

 

  1. तुझे खोने का डर था मुझे,

इसलिए तो ख़ुदा से तेरे साथ की दुआ करता था | (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. मेरी दुआओं में तेरा नाम था,

तेरी मोहब्बत पाने में, मैं नाकाम था।

 

  1. हमारी मुस्कराहट की वजह थी कभी तुम,

अब तो हर आंसू तेरा नाम लेता है।

 

  1. तुम अजनबी नहीं हो,

फिर क्यों अजनबी जैसी रहती हो हमारे साथ। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. पुछते है लोग कैसी है जिंदगी,

कहीं खो गयी है चाहत में किसी की, सोचते हैं दिल में।

 

  1. मोहब्बत तुमसे इतनी हो गई थी कि,

अगर मुकम्मल हो जाती तो ख़ुदा भी नाराज़ हो जाता हमसे।

 

  1. तुम तो चली गई हो जिंदगी से,

तुम्हारी यादें भी ले जाओ ना,

बहुत रुलाती है ये रातों में हमें।  (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. इश्क क्या होता है, तेरे आने के बाद पता चला,

तनहाई क्या होती है, तेरे जाने के बाद पता चला।

 

  1. इतनी मोहब्बत है तुझसे कि नफरत भी नहीं कर सकते,

मेरे रोने की वजह होने के बावजूद हम तुम्हें रोते हुए भी नहीं देख सकते।

 

89.वास्ता भी नहीं रहा उसके साथ कोई,

जिससे बिना ज़िंदगी ये मेरी मुझे जिंदगी नहीं लगती थी।

 

  1. मेरे जैसा आशिक कोई नहीं,

और मेरी जैसी मोहब्बत कहीं नहीं,

जानती तुम भी हो शायद।

 

  1. जिंदगी के हर मोड़ पर साथ निभाया है मैने तेरा,

बदले में कभी मोहब्बत की चाह भी नहीं की।

 

  1. उम्मीद नहीं है अब तेरे लौट आने की,

अब बस इंतजार है सांसों के रुक जाने का।

 

  1. अच्छे हैं या बुरे, मुझे नहीं पता,

मुझे इश्क सिखाने वाले खुद हैं लापता।

 

  1. जुबां पर रह गए लफ़्ज़ मेरे,

दिल की बात ना कर सका बयां,

देख ली थी आंखों में उसकी मैने,

किसी के लिए मोहब्बत बेपनाह।

 

  1. बहुत हैं यहां पर जिन्होंने ना जाने कितने दिल लूटे है,

एक सच तो ये भी है कि हजारों दफा उनके दिल भी टूटे हैं।

 

  1. पहली और आखिरी मोहब्बत थी वो मेरी,

सुना था मैने पहला प्यार अधूरा रह जाता है।

 

  1. बुरा हूं मैं तेरी नज़रों में ना जाने क्यों,

भूलना मुश्किल है तुझे ना जाने क्यों।

 

  1. हर लम्हा मुझे तेरी याद आती है,

हर लम्हा दिल को रुलाती है।

 

  1. तेरी कद्र करते करते कब ख़ुद की कद्र करना भूल गए,

हमें पता ही नहीं चला।

 

  1. आसमां में तो चांद रहता है,

तारे तो बने ही टूटने के लिए हैं

 

101.बहाने ढूंढ रही थी वो मुझसे दूर जाने को,

मैने उससे नाराज़ होकर उसकी मुश्किल आसान कर दी।

 

  1. तुम और वफादार? मज़ाक अच्छा है,

मैं और बेवफ़ा? इल्ज़ाम अच्छा है।

 

  1. कभी कभी लोग साथ छोड़ जाते हैं,

दिल में रहकर दिल तोड जाते हैं।

 

  1. बुरा लगता है कभी कभी मुझे,

एक लापरवाह की मैं इतनी परवाह क्यों करता था।

 

  1. एक दिन तुम्हें एहसास होगा,

वही साथ छोड़ जाएगा तुम्हारा, जो तुम्हारे लिए खास होगा।

 

  1. बहुत दिन हो गए, बात नहीं हुई,

बहुत दिन हो गए, मुलाकात नहीं हुई।

 

  1. भूल चुकी हो तुम मुझे शाय़द,

तुम्हें याद ना किया हो मैंने, ऐसी कोई रात नहीं। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. उसे भी बुरा क्यों कहना भला,

अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ दिया करती है।

 

  1. दिल ये मेरा पुछता है कभी कभी,

कब तक उसके लिए तड़पते रहेगा,

कब तक उसकी चाहत में मरता रहेगा।

 

  1. कुछ भी कहा नहीं उसने,

उसकी खामोशी सब बयां कर रही थी।

 

  1. कभी तो बात होगी,

कभी तो मुलाकात होगी,

कभी सोचोगी तुम मेरे लिए,

ना जाने कब ऐसी रात होगी। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. हद होती है चाहत की भी,

दिल पर हक़ है उसका, जान पर नहीं।

 

  1. जिंदगी जीना आसान कहां होता है,

यहां एक दिल हंसता है तो दूसरा रोता है।

 

  1. यूं तो दिन निकल जाया करते है मेरे, तेरे बिना

बस रातों की नींदें तेरी यादें उड़ा दिया करती हैं। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. जिंदगी भी क्या अजीब पहेली है,

उलझनें बहुत सी है, और जिंदगी अकेली है।

 

  1. मेरा ज़हान है वो,

दूर है तो क्या हुआ, दिल के करीब है वो।

 

  1. ना जाने कहां खो गए हैं हम,

क्या थे और क्या हो गए हैं हम।

 

  1. इतना फर्क पड़ चुका है कि अब फर्क ही नहीं पड़ता।

 

  1. इंतेहा हो गई इंतजार करते करते,

थक गया है ये दिल आहें भरते भरते। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. अंदर ही अंदर मरते हैं वो लोग,

जो खुद से ज्यादा दूसरों की परवाह करते हैं।

 

  1. लाजमी है तेरा मोहब्बत में रूठना,

पर मनाने पर भी रूठे रहना कहां तक वाजिब है।

 

  1. जिंदगी में तुम नहीं तो आंखें नम भी कहां हैं,

तेरे चाहने वालों में अब हम भी कहां हैं।

 

  1. बहुत आसान था तुम्हारे लिए मेरे पास आना और फिर बीच रास्ते में छोड़ जाना,

ज़रा पूछो इस दिल से जिसके लिए मुश्किल है यादों को भूला पाना। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. जितनी तुझसे चाहत थी ना,

उससे ज्यादा डर तुझे खोने का था।

 

  1. तुझे जितना टूट कर चाहा,

उतना ही टूटा हूं आज मैं।

 

  1. बिखरना क्या होता है उस शख्स से पूछो,

जिसने किसी को खुदा माना हो और उससे ही दूरियां बढ जाएं। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

127.तुम्हें पाना मुश्किल है पर,

तुम्हें भूल जाना और भी ज्यादा मुश्किल है।

 

  1. बिखर रहे हैं लम्हे हाथों से मेरे,

कसूर क्या है मेरा,

पूछता ये दिल है।

 

  1. कभी वक्त मिले तो मिलना हमसे,

बहुत तन्हा हो गई है ये जिंदगी तेरे बिना। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. बेख्याली में भी तेरे ख्याल आते हैं,

वो साथ गुज़रे हुए लम्हे, दिल को रूलाते है।

 

  1. तेरी यादों में गुम हम, कहीं खो जाते हैं,

ना जाने खुद को, किस राह पर ले आते हैं।

 

  1. मेरी चाहत में सबसे पहला नाम तेरा था,

तेरी चाहत में तो मैं कहीं था ही नहीं।

 

  1. तुम भूलो मुझे या ना भूलो,

तुम याद हो मुझे, ये याद रखना। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. अगर मैं ग़लत तो वो भी सही नहीं,

हारा में इश्क में अगर, जीती वो भी नहीं।

 

  1. ज़मीं पर रह कर चांद की चाहत करने वाले,

तेरे ख्वाब भी टूटेंगे और तूं भी।

 

  1. बात ही नहीं हुई सुबह से,

सुबह ही नहीं हुई सुबह से।

 

  1. वो जो बदल गए खुद इतना,

शिकवा करते हैं हम पहले जैसे ना रहे। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. रुका हूं आज भी उस अजनबी के लिए,

जो मुझे अपनों से ज्यादा अपना लगा।

 

  1. मत कर एकतरफा प्यार, रोएगा,

उसे जितना चाहेगा, खुद को उतना खोएगा। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. मोहब्बत है, ख्वाहिशें तो रहेगा ही,

पहले तुम्हें पाने की थी, अब तुमसे दूर जाने की है।

 

  1. क्यों है ये दूरियां, क्यों है ये फासले,

क्यों है ये जिंदगी, क्यों है मजबूरियां।

 

  1. मेरी थी तुम कभी, तुम्हारा था मैं कभी,

ना जाने क्यों लगते अब हम, एक-दूसरे को अजनबी।

 

  1. काफी दिन हो गए वो जज़्बात नज़र नहीं आते,

लिखूं कुछ तेरे लिए वो अल्फाज़ नज़र नहीं आते। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. कितना बदला हुआ लगता है ना सब,

जब किसी के पास होने पर भी दिलों की दूरियां लगती है।

 

  1. जिन्दगी तो आज भी तेरे बिना अधूरी है,

समझ नहीं आता, तेरा दूर जाना तेरी चाहत, या मजबूरी है। (SAD SHAYARI IN HINDI)

 

  1. सब रिश्ते नाते तोड़ दिए हमने तेरी खातिर,

तुने हमारा ही दिल तोड दिया रिश्ते नातों के खातिर।

 

  1. मोहब्बत आज भी उतनी है तुमसे, जितनी पहले थी,

पर मर गए वो जज़्बात जो तुम पर मरते थे।

 

  1. दूरियां एक पल भी गवारा ना हैं,

अब इस इश्क पर जोर हमारा ना है।

 

  1. तुम जियो जिंदगी ख़ुशी से गैरों के साथ,

हम जी लेंगे जिंदगी तुम्हारी यादों के सहारे। ( SAD SHAYARI IN HINDI )

 

  1. अब तुम्हारे आने से भी क्या होगा,

तुम्हारे तो क्या, अब तो हम खुद के भी नहीं हैं।

 

CONCLUSION-

Above mentioned article is some sort of different from my other articles. Today here I have shared SAD SHAYARI IN HINDI with you. Sad Shayari, Two-line Shayari might define your words and thoughts which sometimes is not possible for us to express what exactly we want to say. Hope this article will be helpful to you in all possible ways. Also, you people can share with me other things you want to know about. If you want more Sad Shayari in Hindi then Click Here Do like, share, and comment.

  • This Beautiful Sad Shayari has written By Grisham Sharma 

 

Americbuzz

This blog has been founded by Mr. Saksham who loves Technology, Gaming, quotes and loves to share his knowledge. Here you will get to know about technology, Daily updates of tech, Tech gadgets, real quotes and many more about Realistic things.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.